लातेहार। नगर पंचायत लातेहार क्षेत्र के वैसे जरूरतमंद परिवार जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है, वे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन समर्पित कर सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के बेघर या कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है. इस आशय की जानकारी देते हुए नगर प्रशासक राजीव रंजन ने बताया कि आवेदनकर्ता के पास भारतवर्ष में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही स्वयं की भूमि, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि दस्तावेजों का होना अनिवार्य है. योग्य आवेदक अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उसके पश्चात आवेदन की हार्ड कॉपी नगर पंचायत कार्यालय, लातेहार में जमा करना अनिवार्य है. श्री रंजन ने सभी पात्र आवेदकों से समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया है, ताकि उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सके. किसी भी तरह की जानकारी या सहायता के लिए इच्छुक व्यक्ति नगर पंचायत कार्यालय, लातेहार से संपर्क कर सकते हैं.