Delhi Desk। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज देहांत हो गया. रात के 9.51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हे 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्हे आज 8.26 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था. उम्र संबंधी बीमारी के कारण उनका निधन हुआ.उनके निधन पर देश में शोक की लहर है. दिवंगत सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री थे. इससे पहले वे देश के वित्त मंत्री रह चुके थे. उन्हे देश के आर्थिक सुधार का जनक कहा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया. कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर आदि ने शोक प्रकट किया है.