लातेहार। टोरी रेलवे क्रासिंग में फ्लाई ओवरब्रिज बनाने और अन्य मांगों को लेकर चंदवा के किसान सोमवार को टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप कफन नामक नाटक का मंचन कर विरोध प्रदर्शन करेगें. इसकी जानकारी किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर दी है. उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 03 अप्रैल 2021 को टोरी फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था, चार वर्ष से अधिक समय हो गया है लेकिन इस दिशा में अब तक कुछ नहीं हुआ है.
आगे कहा कि टोरी रेलमार्ग पर रेल का परिचालन अनवरत रहती है, नेशनल हाईवे पर टोरी का रेलवे क्रॉसिंग होने से फाटक घंटों बंद रहता है जिसके कारण भारी जाम लग जाती है, दोनों ओर सैंकड़ों छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती है,सबसे चिंताजनक स्थिति तब हो जाती है जब इसी जाम में मरीज लिए हुए एम्बुलेंस फंस जाता है और मरीज की गाड़ी में ही तड़प तड़प कर मौत हो जाती है और वह अस्पताल भी नहीं पहुंच पाता है.
अब तक दर्जन से अधिक व्यक्तियों की मौत रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंसने से हो चुकी है. कई बार महिलाओं का भी प्रसव यहां हो चुका है. इस एनएच से पटना, छत्तीसगढ़, रांची, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग, चतरा समेत कई जिलों से छोटी बड़ी यात्री वाहन.व अन्य वाहनों का परिचालन प्रत्येक दिन होता है. जाम में फंसने से शहर के सैंकड़ों लोग बुरी तरह प्रभावित हैं.