
निहित कुमार लातेहार।
लातेहार: शुभम संवाद न्यूज पोर्टल में पांडेपुरा रोड की बदहाल स्थिति को लेकर प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला है। खबर के प्रसारण के बाद नगर पंचायत लातेहार के प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर रविवार को जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क मरम्मत कार्य की शुरुआत की गई।
मरम्मत कार्य की शुरुआत के दौरान मौके पर जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आर्सेन तिर्की एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे। उन्होंने नगर प्रसाशक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने पर संतोष जताया तथा शुभम संवाद की पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया की सकारात्मक भूमिका से ही जनता की समस्याएं उजागर हो पा रही हैं। श्री अरसान तिर्की ने नगर प्रशासक राजीव रंजन का आभार जताते हुए कहा कि प्रशासनिक सक्रियता से आम लोगों को राहत मिलेगी। पांडेपुरा रोड की मरम्मत से स्कूली बच्चों, राहगीरों व ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में सड़क का स्थायी समाधान किया जाएगा.



