लातेहार। सड़क सुरक्षा माह के तहत पिछले एक जनवरी से जिले मे उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को ले कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहेे हैं. इसी के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी लातेहार उमेश मंडल के द्वारा जिला परिवहन कार्यालय आए हुए आवेदकों को जागरूक किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने तथा सुरक्षित वाहन चलाने के महत्व की जानकारी दी. आवेदकों को राहवीर योजना के बारे में भी अवगत कराया गया. उन्होने बताया कि इसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाने वाले मददगार नागरिक को सरकार द्वारा 25,000 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. जागरूकता अभियान के तहत यह संदेश दिया गया कि सड़क पर सतर्कता और मानवीय सहयोग से कई कीमती जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. इस दौरान कुल 80-100 आवेदकों को जागरूक किया गया.