alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
चंदवा

कार्यकर्ताओ को परेशान किया तो खैर नहीं: प्रकाश राम

चंदवा, 23 दिसंबर। विधायक प्रकाश राम ने जिले के अधिकारियों को सख्‍त लहजे में कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया तो खैर नहीं. विधायक श्री राम सोमवार को रामदेव चौक, कुसुम टोली में भाजपा, चंदवा मंडल के द्वारा आयोजित स्वागत सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता मंडल अध्‍यक्ष अमीत गुप्‍ता ने किया. मौके पर विधायक प्रकाश राम ने कहा कि इस विपरीत माहौल में भी यदि हमारी जीत हुई है तो इसका एकमात्र कारण कार्यकर्ताओं का अथक प्रयास है. समाज के लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया. विपक्षी पार्टियों के द्वारा चुनाव के समय रुपयों की बरसात की गई, पूरा तंत्र खिलाफ होने के बावजूद यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है.

Advertisement

इससे पूर्व अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया.  कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से आए कार्यकर्ताओं ने भीअपनी अपनी बातों को रखा. मंच संचालन आदर्श रविराज ने किया. मौके पर पूर्व जिला अध्‍यक्ष लाल कौशल नाथ शाहदेव, राजकुमार पाठक, महेंद्र प्रसाद साहू, राजू उरांव, नवाहिर उरांव, अवधेश यादव, सुरेश यादव, जयराम साहू, दीपक निषाद, शिवकेश्वर यादव, मनीष गुप्ता, दारा सिंह और आशीष सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.

Advertisement

पत्रकार संघ ने विधायक को दी बधाई

लातेहार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश प्रसाद के नेतृत्व में चंदवा के पत्रकारों ने विधायक प्रकाश राम को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए विकास के कार्यों में सार्थक मदद करने की बात कही। विधायक ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि आपका मान सम्मान का सदैव ख्याल रखा जायेगा.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button