लातेहार
भाजपाइयों ने पूर्व राज्यपाल रघुवर दास का लातेहार में किया स्वागत


मौके पर श्री दास ने कहा कि इस संपन्न झारखंड राज्य को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त बनाना है. उन्होने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए केंद्र सरकार व भाजपा की उपलब्धियों को गांव गांव तक पहुंचाने की अपील की. जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे ने उन्हें जिले में भाजपा की गतिविधियों से अवगत कराया.
मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, प्रदेश नेत्री श्रीमती कल्याणी देवी, ओबीसी जिला अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, सांसद प्रतिनिधि मिलन गर्ग शुक्ला, ध्रुव कुमार पांडेय, युवा मोर्चा पलामू प्रभारी रघुवीर यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, भाजपा नेता विवेक गुप्ता, अनुज तिवारी, प्रवीन दास, रामकेश्वर लोहरा, राजू प्रसाद , उत्तम प्रसाद, संजय दुबे, उपेन्द्र दुबे, संजय सिंह, गौरव दास, सोनू सिंह, चन्दन प्रसाद, राकेश प्रसाद, राजदेव प्रसाद, रंजीत प्रसाद, नारद दुबे, सचिन दुबे समेत अन्य भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. 