लातेहार
15 दिनों में चालू नहीं हुआ सिकनी कोलियरी तो मजदूर संघ करेगा आंदोलन: रवि डे
लातेहार। झारखंड खनिज मजदूर संघ ने आगामी 15 दिनों के अंदर सिकनी कोलियरी चालू नहीं करने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी दी है. रविवार को संरक्षक सह सोशल एक्टिविस्ट (activist) रवि कुमार डे और संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव ने बंद पड़े सिकनी कोलियरी को अविलंब चालू कराने की मांग को ले कर झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड, रांची के प्रबंध निदेशक को संबोधित एक ज्ञापन सिकनी कोयला परियोजना के खान अभिकर्ता को सौंपा है.







