lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

सशस्त्र सीमा बल की 32 वीं बटालियन ने चलाया स्वच्छता अभियान

32nd Battalion of Sashastra Seema Bal launched a cleanliness drive

लातेहार। सशस्त्र सीमा बल की 32 वीं बटालियन लातेहार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. स्वच्छता अभियान लातेहार रेलवे स्टेशन परिसर में चलाया गया. जिसका उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना था. उक्त अभियान कमांडेंट 32वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से संचालित किया गया. जिसमें बटालियन के जवानों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ इस अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की. स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रेलवे स्टेशन लातेहार परिसर में गंदगी से प्रभावित क्षेत्रों एवं सड़क के किनारे फैले कचरे की साफ–सफाई की गई. बटालियन के कार्मिकों ने न केवल स्वयं सफाई अभियान चलाया, बल्कि उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए उन्हें स्वच्छ भारत के संकल्प से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

अभियान के अंतर्गत लोगों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल एक दिन या अभियान का विषय नहीं है, बल्कि एक सतत आदत और सामूहिक जिम्मेदारी है. बटालियने के जवानो द्वारा स्वच्छता संबंधी जागरूकता संदेश, पर्यावरण संरक्षण के विचार तथा प्लास्टिक मुक्त वातावरण की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर प्रकाश डाला गया.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button