लातेहार। प्रखंड क्षेत्र के बनहरदी पंचायत के डड़ेया गांव के सैकड़ो ग्रामीण राशन डीलर राजमुनी देवी की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस संबंध में प्रभारी एमओ को आवेदन पत्र देकर डीलर को बदलने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर के द्वारा राशन वितरण में लगातार अनियमितता बरती जा रही है.
Advertisement
कार्डधारकों को लगभग दो माह से राशन यह कहकर नहीं दिया जा रहा है कि अभी आगे से ही राशन नहीं मिला है. जबकि उनके पास राशन प्रचुर मात्रा में मौजूद है. राशन डीलर के द्वारा जान बूझकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है. दो माह से राशन नहीं मिलने के कारण कार्ड धारियों घरों में राशन की किल्लत हो गई है.
Advertisement
डड़ेया गांव में अधिकांश लोग मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसे में दो माह से राशन नहीं मिलने के कारण उनकी माली हालत खराब हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी डीलर राजमुनी देवी के खिलाफ अधिकारियों के समक्ष शिकायत की जा चुकी है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया था, लेकिन पुनः उन्हें डीलरशिप दे दिया गया है. इसके बाद पुनः उनके द्वारा मनमानी की जा रही है.
Advertisement
ग्रामीणों ने आवेदन पत्र देकर डड़ेया गांव के डीलर को बदलने की मांग की है. इस बाबत डीलर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन रिसीव नहीं किए जाने से उनका पक्ष नहीं मिल पाया.