लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के उलगाड़ा ग्राम में जेजेएमपी के उग्रवादियों ने लेवी के कारण एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. उग्रवादियों ने पुल निर्माण का कार्य करा रहे एक मुंशी बाल गोविंद साव की हत्या कर दी है. घटना स्थल पर उग्रवादियों ने एक पर्चा छोड़ कर इसकी जिम्मेवारी ली है. मृतक बाल गोविंद साव अपने गांव का वार्ड सदस्य भी था.
Advertisement
जानकारी के अनुसार उलगाड़ा गांव में औरंगा नदी पुल निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य स्थल पर गुरूवार की रात जेजेएमपी के उग्रवादी पहुंचे. यहां बाल गोविंद साव और एक अन्य मुंशी ठहरे थे. बताया जाता है कि उग्रवादियों की संख्या 7-8 थी. उग्रवादी बाल गोविंद को पकड़ कर नदी के किनारे ले गये. उग्रवादियों ने पहले तो उसकी जम कर पिटायी की और बाद में टांगी से मार कर हत्या कर दी.
Advertisement
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा सदल बल मौके पर पहुंचे. उन्होने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाल गोविंद साव की पहले पिटायी की और बाद में उसकी टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. उन्होने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराध कर्मी शीघ्र ही पुलिस के गिरफ्त में होगें.
Advertisement
मृतक का पुत्र अरविंद साव ने बताया कि उसके पिता ने पिछले कुछ ही महीनों से पुल निर्माण में मुंशी का कार्य शुरू किया था. उग्रवादियों के द्वारा बार बार ठेकेदार को धमकी दी जा रही थी, घर वालों के दवाब के कारण वे दिसंबर महीने से काम को छोड़ने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की सुबह जब पुलिस गांव में शव उठाने पहुंची तो गांव वालों ने शव उठाने से रोक दिया. मृतक के परिजनों ने नौकरी व 10 लाख रूपये मुआवजे की मांग की.