पात्र लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचायें: उपायुक्त

लातेहार। उपायुक्त ने जिले में संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए पात्र लाभुकों तक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुँचाने तथा सभी योग्य लाभार्थियों को आभा कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिया है. गए। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा लाभुकों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के सशक्तिकरण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं आभा कार्ड की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान संबंधित अधिकारियों को योजना से अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को जोड़ने तथा सभी योग्य लाभार्थियों को आभा कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. कहा कि जिले के अधिक से अधिक परिवारों को कार्ड उपलब्ध करायें ताकि जरूरतमंद लोग निःशुल्क उपचार सुविधा का लाभ ले सकें. बता दें कि आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत एक स्वास्थ्य बीमा कार्ड है. आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना अंतर्गत सभी राशन कार्ड लाभार्थियों का अयुष्मान कार्ड बनाने की योजना है.
वर्तमान समय तक में जिले में योग्य लाभार्थियों में से लगभग 80% (सहिया सर्वे डाटा के अनुसार) व्यक्तियों का अयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. इस योजना अंतर्गत राशन कार्ड लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपए तक का इलाज आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध अस्पतालों में कराये जाने पर खर्च का वहन सरकार द्वारा किया जाता है. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, अन्य संबंधित पदाधिकारी, सदर के चिकित्सक, कर्मी उपस्थित थे.



