


उन्होने कहा कि योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को मिले, इसका हमेशा ख्याल रखा जाना चाहिए. इस दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सीडीपीओ को समयबद्ध लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेब्रम ने बताया कि पूरक पोषाहार का वितरण अगस्त माह तक पूर्ण कर लिया गया है. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी विद्यालयों से किशोरियों की संख्या का आंकलन कर अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ जिले की प्रत्येक पात्र किशोरी तक पहुँचाना प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लाभुकों की नियमित प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका, सहायिका के पदों पर आगामी 15 दिनों में नियुक्ति करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया.
समर अभियान की समीक्षा के क्रम में समर अभियान के तहत कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, युवतियों, गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उपचार हेतु एमटीएस भेजने एवं एमटीसी केंद्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए नियमित अनुश्रवण एवं निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रेणु कुमारी समेंत महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.