लातेहार
करंट लगने से दो भैसों की मौत


लातेहार। करंट लगने से दो भैसों की मौत हो गयी. घटना रेलवे स्टेशन रोड, लातेहार में औरंगा नदी पुल के पास नदी में घटी हैै.बताया जाता है कि यहां 11 हजार वोल्ट का तार गिरा था और पास में ही चर रहे दोनो भैंस उसकी चपेट में आ गये. दोनो की ही घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. उक्त दोनो भैंस डुरूआ स्टेशन के करमदेव यादव के बताये जाते हैं. करमदेव ने बताया कि तकरीबन एक से सवा लाख रूपये का नुकसान हो गया. वह भैंसों का दूध बेच कर जीवन यापन करता था.
