


सूचना की पुष्टि होते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर गश्ती दल को सतर्क किया गया और पीपल चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर JH 01 EP 9867) को रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने के लिए चालक से कार खोलने को कहा गया, लेकिन चालक अचानक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने कार की सघन तलाशी ली.
जिसमें से कुल नौ पेटी अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने मौके से अवैध शराब, प्रयुक्त वाहन तथा फरार चालक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. सभी जब्त सामग्री को विधिवत सील कर थाना लाया गया. इस संबंध में महुआडांड़ थाना कांड संख्या 56/25, दिनांक 28 दिसंबर 2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 275, 292, 316(2), 318(4), 3(5) तथा झारखंड उत्पाद अधिनियम की धारा 47(ए) एवं 55 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है.
फरार चालक की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध तस्करी के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. इस संबध में महुआडांड़ एसडीओ बिपिन कुमार दुबे ने बताया कि इसकी शिकायत लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से की जाएगी ताकि शराब दुकान का लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की जाएगी.