
लातेहार। जिले के चंदवा के सुदूरवर्ती इलाका सेरक गांव की रहने वाली अंजू माला लकड़ा को चंदवा में एक सादे समारोह में सम्मानित किया गया। विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पाठक ने अंजू माला लकड़ा को जेपीएससी में अनुसूचित जनजाति वर्ग में 34वां रैंक और ओवरआल में 290 रैंक लाने पर शॉल ओढ़ाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। श्री पाठक ने कहा कि यह गौरवान्वित होने वाला पल है। ग्रामीण परिवेश में पढ़ी-बढ़ी लड़की अब अधिकारी बनेगी, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर बालिकाओं में भी शिक्षा के प्रति ललक बढ़ेगी।

विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज ने अंजू माला लकड़ा को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप क्षेत्र के लिए एक रोल मॉडल बनेगी, आपको देखकर और बच्चे भी इस प्रकार की तैयारियों में जुटेंगे। रविराज ने अंजू माला लकड़ा से आग्रह किया कि पदभार लेने के बाद भी चंदवा आकर उच्च विद्यालय के बच्चों को सिविल सर्विसेज की तैयारियों के बारे में गाइडलाइंस दें।





