लातेहार
टॉप टेन में शामिल 17 में 10 छात्र सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार के


शौर्य राज, हामिया खातून और शीतल कुमारी ने 94.8 प्रतिशत अंक ला कर सातवां स्थान प्राप्त किया है. दीपा रानी व श्रेया कुमारी ने 94.6 प्रतिशत कर आठवां, कृष राज व माही कुमारी ने 94.2 प्रतिशत अंक ला कर नौं तथा दिव्या सिंह ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवां स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय प्रबंधन से सफल छात्र व छात्राओं को शुभकामनायें दी है.बता दें कि इस वर्ष विद्यालय से कुल 118 छात्र व छात्राओ ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी और सभी प्रथम श्रेणी से उर्तीण हुए.