बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़का बालूमाथ मोहल्ले में सोमवार को आग से झुलसकर एक 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार किशुन कुमार, उम्र 10 वर्ष, पिता राजू गंझु, निवासी बड़का बालूमाथ अपने घर में अलाव ताप रहा था. इसी दौरान अलाव से उठी चिंगारी उसके कपड़ों में जा गिरी. जिससे कपड़ों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में घायल बच्चे को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार किया. डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है.