

लातेहार। शुक्रवारीय साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उन्हें शीघ्र ही समाधान का भरोसा दिया. जन शिकायत निवारण में लातेहार प्रखंड के डेमू पंचायत के निन्दिर ग्राम निवासी सुनीता देवी ने आवेदन देकर पशुपालन शेड दिलाने की मांग की.

उन्होंने बताया कि उनके पास कुछ पशु हैं, लेकिन पशुपालन शेड की अनुपलब्धता के कारण वह अपने पशुओं को सुरक्षित तरीके से नहीं रख पा रहा है. इस पर संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें अधिकांश जमीन विवाद, रोजगार और आंगनबाड़ी सेविका चयन आदि से जुड़े थे. उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों को अग्रसारित कर भौतिक सत्यापन कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का निर्देश दिया.




