


उसकी पहचान अनामिका नगेशिया पिता अर्जुन नगेशिया के रूप मे की गयी है. उसका का शव किराये के घर पर फंदे से झूलता मिला. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने फंदे में लटका अनामिका का शव को देखा और इसकी सूचना महुआडांड थाना को दी.
पुलिस ने इसकी जानकारी लड़की के घर-परिवार को दिया. लड़की के पिता अर्जुन नगेसिया ने बताया सभी परिवार चीरोपाठ में रहते है, बेटी महुआडांड़ में 12 वीं की पढ़ाई कर रही थी. हमेशा बेटी से फोन पर बात होती रहती थी. लेकिन कभी कोई परेशानी है या और कुछ बात को लेकर कुछ नही बताया. मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. 