लातेहार। जिले में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुआ. सुबह 11 बजे से परीक्षा आयोजित की गयी थी. जबकि छात्रों के लिए रिर्पोटिंग समय 10.30 बजे निर्धारित था. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर परीक्षा केद्रों में व्यापक सुरक्षा व अन्य व्यवस्थायें की गयी थी.

इस परीक्षा के लिए कुल 1920 छात्रों ने अपना निबंधन कराया था. इनमें से 1566 छात्र परीक्षा में भाग लिया. जबकि 354 छात्र अनुपस्थित रहे. बता दें कि जिले में इस परीक्षा के लिए कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. मनिका प्रखंड को छोड़ कर शेष सभी प्रखंडों में एक-एक परीक्षा केद्र बनाया गया था. जबकि लातेहार जिला मुख्यालय में सरस्वमी विद्या मंदिर और गांधी इंटर कॉलेज दो परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंंस कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते देखा गया. उन्होने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है.




