
महुआडांड़(लातेहार)। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चटकपुर आंगनबाड़ी केंद्र के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर शाम को हुई है. मृतक की पहचान अस्मीर कुजूर (18) वर्ष के रूप में हुई.

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बाइक चलने के दौरान नीचे कुत्ता आ गई. जिससे बाइक चालक सड़क पर जा गिरा. ग्रामीणों की मदद से महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था लेकिन बीच रस्ते में ही उसकी मौत हो गई.
इसकी सूचना महुआडांड़ थाना को मिली. सूचना मिलते ही महुआडांड़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेजा गया. वही परिजनों का मौत के बारे सुन रो रो कर बुरा हाल है.



