लातेहार
238 वाहनों की जांच की गयी, 45 का कटा चालान, तीन जब्त


जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आम लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया. रविवार को नेतरहाट-महुआडांड- कुटमू–मेदनीनगर मुख्य मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन चालकों यातायात नियमों की जानकारी दी गई और नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई.
सड़क सुरक्षा केवल जिला प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि आम जनता की सहभागिता भी जरूरी है. उन्होने वाहन चालकों से निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने और सड़क सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की. कुछ मामलों में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया. सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर हुसैन ने बताया कि रविवार को जिले में कुल 238 वाहनों की जांच गयी. इनमें 45 वाहनों का चालान काटा गया. जबकि ड्रिंक एंड ड्राइव के आरोप में तीन वाहनों को जब्त किया गया है. 