


श्री कुमार ने सक्षम झारखंंड कौशल विकास योजना एवं बिरसा योजना पर भी प्रकाश डाला. उन्होने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण लेने हेतु युवक व युवतियों से अपील किया गया. श्री कुमार ने कहा कि जिला नियोजनालय युवक व युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है.
शिविर में इंडिगो सिक्यूरिटि फोर्स (आईएसएफ), उत्कर्ष स्मॉल फाइनांंस बैंक, गोयम ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, एयरटेल पेमेंट बैंक, रांची के द्वारा 24 पदों पर अभ्यर्थियों की बहाली की गयी. जबकि 27 का नाम शॉर्ट लिस्ट किया गया. शिविर में कुल 145 युवक व युवतियों ने हिस्सा लिया. शिविर में नियोजनालय कार्यालय कर्मी प्रवीण भाष्कार तिर्की, यूएनडीपी सुभाष कुमार व लक्ष्मीकांत तिवारी आदि मौजूद थे. 