लातेहार
एसवीएम में ऋतु उत्सव में मातृशक्ति ने लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प
Women power took a pledge to protect the environment during Ritu Utsav in SVM

लातेहार। सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार के “श्री कृष्ण चंद्र गांधी ऑडिटोरियम” में ऋतु उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन विद्यालय में मातृशक्ति को मंच प्रदान करने के लिए गठित मातृ भारती द्वारा किया गया। मातृ भारती के अध्यक्ष रितु रानी पांडे की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में शामिल मातृशक्ति ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।

इसके लिए मुख्य रूप से ऋतु रानी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें मातृशक्ति को हरे रंग की पोशाक में भाग लेते हुए पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ विषय पर अपना विचार प्रस्तुत करना था। वेशभूषा और विचार अभिव्यक्ति के विषय के आधार पर विजेता और उपविजेता चुने गए। नेहा साहू विजेता और पुष्पा सिन्हा उपविजेता बनी।

इस प्रतियोगिता में 15 महिलाएं शामिल हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कल्याणी पांडे, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष ज्योति चौधरी, तृप्ति भारती सचिव खुशबू अग्रवाल एवं बर्णाली मुखर्जी और मातृ भारती की सभी सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया




