लातेहार
स्व रमेश पाठक की पुण्यतिथि पर 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
31 units of blood were collected on the death anniversary of late Ramesh Pathak


लातेहार। वोलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ( वीबीडीए), लातेहार शाखा के तत्वावधान में 14 अप्रैल को स्व रमेश पाठक की पुण्यतिथि पर ब्लड बैंक, लातेहार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद और ब्लड केंद्र की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मशीला चौधरी ने संयुक्त रूप से स्व पाठक के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व फीता काट कर किया गया. शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
