लातेहार
श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर का 31 वां वार्षिकोत्सव कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
10 फरवरी को होगा भंडारा

लातेहार। श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार के 31 वें वार्षिकोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आठ फरवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. मंदिर परिसर से प्रात: नौ बजे कलश यात्रा निकाली गयी. मौके पर बतौर मुख्य यजमान संतोष कुमार (पिंटू) सपत्नीक मौजूद थे.
विज्ञापन
इस मौके पर पंडित त्रिभुवन पांडेय व रामेश्वर पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हो कर थाना चौक पहुंची. इसके बाद शहर के मुख्य पथ होते हुए काली मंदिर मोड़ पहुंची. इसके बाद कलश यात्रा पुन: मुख्य पथ होते हुए मानस पथ पहुंची. इसके बाद बाइपास चौक होते हुए चटनाही स्थित औरंगा नदी छठ घाट पहुंची.
विज्ञापन
यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों मे में जल भरा गया. कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने जय माता दी का जयघोष किया. इसके बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंची. यहां आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया. कलश यात्रा में मां दुर्गा की प्रतीकात्मक प्रतिमा बनायी गयी थी. मौके पर संरक्षक अभिनंदन प्रसाद, विनोद कुमार साहु, अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता (भोला), उपाध्यक्ष कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता (राजू), चंद्रशेखर सिन्हा, पंकज पांडेय, उज्जवल साहू, दीपू प्रसाद, निर्मल महलका, सीतामणी तिर्की, प्रभात कुमार, प्रदीप प्रसाद, सतीष प्रसाद, पंकज प्रसाद गुप्ता, राजू प्रसाद, आकाश कुमार जायसवाल, विजेंद्र दास, रंधीर प्रजापति, श्रवण दास, कुंदन प्रजापति, वीरनाथ आदि मौजूद थे.
विज्ञापन
नौ फरवरी को की जायेगी दुर्गा सप्तशति का पाठ
कलश यात्रा के बाद नौ फरवरी को कलशों की स्थापना कर पुजारी त्रिभुवन पांडेय के सानिध्य में दुर्गासप्तशती का पाठ किया जायेगा. पाठ के बाद हवन व पुर्णाहुति की जायेगी. इस मौके पर लोगों से भाग लेने की अपील की गयी है.
10 फरवरी को होगा भंडारा व भगवती जागरण
10 फरवरी की अपराह्न 12 बजे नौ कन्या पूजन की जायेगी. इसके बाद भंडारा का शुभारंभ किया जायेगा. आयोजन समिति के सदस्यो ने बताया कि मंदिर समिति के द्वारा 10 से 12 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है. भंडारा अपराह्न 4:30 बजे तक चलेगा. इसके बाद समिति के द्वारा संध्या सात बजे महा आरती की जायेगी. रात्रि आठ बजे से नव दुर्गा जागरण मंडली, झारखंड के द्वारा मंदिर परिसर में भगवती जागरण किया जायेगा. तारा रानी की कथा के साथ जागरण का समापन होगा. 11 फरवरी को माता की प्रतीकात्मक प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555