लातेहार। जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी के बाज़कुम स्थित आवासीय परिसर में बुधवार को समाजसेवी स्वर्गीय पंडित विद्यार्थी तिवारी की 36वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर स्वर्गीय विद्यार्थी तिवारी के चित्र पर उनके जेष्ठ पुत्र पंकज तिवारी समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्व. तिवारी को एक समाजसेवी के साथ साथ एक मिलनसार एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व का धनी बताया और हुए उनके सामाजिक योगदान को याद किया. मौके पर समाजसेवी ललित पांडेय, व्यवसायी मदन प्रसाद, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रब्बानी हुसैन, लातेहार जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, कांग्रेस नेता अमित उरांव, युगेश्वर सिंह खरवार, उत्कर्ष राज, शमशेर अंसारी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.