लातेहार
मॉडल विद्यालय नामांकन परीक्षा में 41 छात्र शामिल
41 students appeared in the model school enrollment exam


लातेहार। जिले के मॉडल विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए राजकीयकृत उच्च विद्यालय चंदनडीह में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. बता दें कि जिले भर में तीन मॉडल विद्यालय संचालित है. सुबह 11 बजे से परीक्षा प्रारंभ हुई और अपराह्न 1.15 बजे तक चली. प्रभारी प्राचार्य रिचा कुमारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 59 परीक्षार्थी में 41 उपस्थित हुए है. जबकि 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.