लातेहार
भर्ती शिविर में 44 अभ्यर्थियों का चयन व 58 को शार्टलिस्ट किया गया


श्री कुमार ने बताया कि इस भर्ती कैप में होंंडा मोटर, एसमएवीटी बंगलोर, एसके सेफ्टी विंग प्राइवेट लिमिटेड, सिटि हॉस्पिटल लातेहार, प्रनाबनमन मिनरलस रांची समेंत कई प्रतिष्ठान व संस्थानों ने भाग लिया. उन्होने जिला नियोजनालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाए तथा भर्ती शिविर के उदेश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होने शिविर में आये कंपनी व संस्थानों से युवक व युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार देने की बात कही. श्री कुमार ने बताया गया कि जिला नियोजनालय युवक व युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है.
जिला नियोजन सह कौशल पदाकारी, लातेहार श्री कुमार के द्वारा भर्ती कैंंप में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत सक्षम झारखंंड कौशल विकास योजना एवं बिरसा योजना पर भी प्रकाश डाला. उन्होने चल रहे विभिन्न ट्रडों में प्रशिक्षण लेने हेतु अपील युवक व युवतियों से की. इस भर्ती कैंंप में लातेहार जिला के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदाताओं ने भी भाग लिया् उनके द्वारा कुल 25 युवक व युवतियों मोबलाईज किया गया. मौके पर कार्यालय के कर्मी प्रवीन भाष्कार तिर्की, सुभाष कुमार व लक्ष्मी कान्त तिवारी आदि मौजूद थे.