open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime.
लातेहार। जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम में सांप काटने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुले उरांव का 15 वर्षीय पुत्र किशोर शनि उरांव (बारियातु) पने घर के बाहर ही खेल रहा था. इसी दौरान एक विषैला सांप ने उसे काट लिया. जिससे वह अचेत हो गया. घटना के बाद परिजनों द्वारा अचेतावस्था में किशोर को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉ अलीशा टोप्पो के द्वारा प्राथमिक जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. मृत किशोर के परिजन मृतक का शव लेकर वापस अपने घर चले गए. जानकारी के अनुसार किशोर का शव बिना अंत्यपरीक्षण के परिजनों ने अन्तिम संस्कार कर दिया है.