लातेहार
25 वाहन चालकों से 62 हजार रूपये बतौर जुर्माना वसूले गये
सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान


इस दौरान यातायात के नियम का उलंघन करने वाले 25 वाहन चालकों से 62 हजार रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया है. इस दौरान वाहन चालको से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हिदायत दी गयी. डीटीओ श्री मंडल ने बाइक चालकों से हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाने की अपील की. कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौत हेलमेट नहीं लगाने के कारण होती है. उन्होने अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने देने की अपील अभिभावकों से की.
कहा कि अगर नाबालिगों को वाहन चलाते पकड़ा गया तो अभिभावकों पर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि जब तक बच्चे बालिग नहीं हो जाते और उनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन जाता तब तक बच्चो का किसी प्रकार का वाहन चलाना गैर कानूनी है. श्री मंडल ने अपने वाहनो के सभी कागजातों को दुरूस्त रखने की बात भी कही. कहा कि वाहनों के कागजात सही नहीं रहने से दुर्घटनाओ की स्थिति मे मोटर वाहन क्षतिपूर्ति दावा में परेशानी होती है. उन्होने निर्धाारित गति सीमा से अधिक तेज वाहन नहीं चलाने की भी अपील वाहन चालकों से की.