लातेहार
हाथी ने घर को किया ध्वस्त, चावल भी साथ ले गए


संजय उरांव के घर में रखे अनाज को भी हाथी ने चट कर गया. इतना ही नहीं एक बोरा चावल भी हाथी अपने साथ लेकर चला गया. डोंकी गांव के ग्रामीण गांव में हाथी के आगमन से काफी भयभीत है. हालांकि हाथी आने की सूचना मनिका वनपाल अजय कुमार पांडे को दे दी गई है.
वन विभाग के द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है. वनपाल अजय कुमार पांडे ने लोगों से अपील किया कि हाथी के साथ छेड़खानी नहीं करें ऐसे करने पर हाथी और उग्र हो जाएगा और हमला भी कर सकता है. 