लातेहार
कोडरमा रेलवे स्टेशन से 14 वर्षीय किशोरी का किया गया रेस्क्यू


लातेहार। जिले की एक नाबालिग 14 वर्षीय किशोरी का लापता हेल्प डेस्क टीम एवं लातेहार थाना पुलिस की मदद से कोडरमा रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया. इस कार्य में लातेहार जिला झामुमो प्रवक्ता सुशील कुमार यादव की भी सराहनीय भूमिका रही. दरअसल, लातेहार प्रखंड की भूसूर पंचायत की जालिम ग्राम की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी को एक अगस्त को बरकाकाना जंक्शन के प्लेटफार्म तीन पर अकेले बैठ कर किसी से कॉल पर बात करते देखा गया.

जब बरकाकाना स्टेशन पर मौजूद ऑल इंडिया लापता हेल्प डेस्क रांची के मुन्नु शर्मा को उस किशोरी पर कुछ संदेह हुआ तो उन्होने चाइल्ड लाइन टीम बरकाकाना के अनुरंजन कुमार के साथ उस किशोरी से पूछताछ शुरू की. बातचीत के क्रम में उक्त किशोरी के द्वारा उन्हें गलत जानकारी दी जा रही थी. उसने दिल्ली के बवाना में किसी रिश्तेदार से कॉल कर उनकी बात करायी. लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं हो पाये. मुन्नू शर्मा ने उस किशोरी के आधार कार्ड में अंकित पता के आधार लातेहार पुलिस से सम्पर्क स्थापित किया.




