लातेहार
आदिवासी भाषा, संस्कृति और शिक्षा के संरक्षण को लेकर विचार मंथन बैठक आयोजित


लातेहार। स्थानीय आदिवासी वासाओड़ा में आदिवासी भाषा, संस्कृति, शिक्षा और रीति-रिवाज के संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर एक विचार मंथन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य लातेहार (पूर्वी) विनोद उरांव ने की. इस कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज की पहचान उसकी मातृभाषा, सांस्कृतिक परंपराएं और पारंपरिक शिक्षा पद्धति से जुड़ी है. इसे आज के बदलते दौर में बचाना बेहद जरूरी है.
उन्होंने जोर दिया कि स्कूलों में आदिवासी भाषाओं की पढ़ाई शुरू हो, पारंपरिक त्योहारों और रीति-रिवाजों को संरक्षित कर अगली पीढ़ी को इससे जोड़ा जाए. जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि यह पहल केवल चर्चा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे कार्य रूप में बदलने के लिए ठोस योजना बनाई जाएगी. बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि ग्राम स्तर पर सांस्कृतिक शिविर और भाषा कार्यशालाएं आयोजित की जाएं. इस बैठक में किरानी उरांव, सिकंदर उरांव, शांति कुमारी, सुमन कुमारी, मीना कुमारी, रीता उरांव, दिलेश्वर भगत, रूपा मिंज आदि उपस्थित थे.