लातेहार
देश की सेवा में दोनों हाथ गंवाने वाले वीर सैनिक को पांच साल में नहीं मिला पुनर्वास का लाभ
एथलेटिक्स में जीत चुका है गोल्ड मेडल
एथलेटिक्स में जीत चुका है गोल्ड मेड
लातेहार। देश की रक्षा करते हुए अपने दोनों हाथ खो देने वाले महुआडांड़ के वीर सैनिक अरुण केरकेट्टा आज प्रशासनिक उपेक्षा और लापरवाही के शिकार हैं. अरुण मूल रूप से महुआडांड़ प्रखंड के विजयनगर के जरहाटोली के रहने वाले हैं. अरुण ने बताया कि वर्ष 2007 में नौकरी लगी थी.







