
लातेहार। जिला स्वास्थ्य समिति, लातेहार के तत्वावधान में शनिवार को नेत्रदान महादान विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अभियान प्रमुख ईष्ट देव सिंह व सुनील कुमार ने नेत्रदान के संबंध में कई जानकारियां दी. उन्होने बताया कि 25 अगस्त से आठ सितंबर तक 40 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. उन्होने लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया.
कहा कि कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति अपनी मृत्यु के बाद नेत्रदान कर सकता है. जीवित व्यक्ति निकटवर्ती नेत्र बैंक में नेत्रदान संकल्प ले सकते हैं. उन्होने बताया कि चश्मा पहनने वाले या फिर मोतियाबिंद आपरेशन करा चुके व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं. उन्होने कहा कि नेत्रदान कर किसी नेत्रहीन के जीवन में उजाला लाया जा सकता है. इससे बड़ा पुनित कार्य कुछ हो ही नहीं सकता है.
उन्होने बताया कि मृत्यु के छह घंटे के अंदर आंखों की कार्निया निकालना आवश्क होता है. वाद विवाद प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी ने प्रथम, बनवारी कुमार ने द्वितीय व प्रीति कुमारी ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दशरथ प्रसाद साहू के अलावा महाविद्यालय के कई व्याख्याता व छात्र-छात्रायें मौजूद थे.



