लातेहार
फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से उपायुक्त के नाम पर मांगी जा रही मदद व रुपए
उपायुक्त ने की सतर्क रहने की अपील


उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति ऐसे फर्जी मैसेज या कॉल पर विश्वास न करें और किसी भी स्थिति में पैसे न भेजें. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इस तरह की कोई मांग नहीं की जाती है.
यदि किसी को इस प्रकार का संदेश प्राप्त होता है तो वह तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन या नजदीकी थाना को दें. उपायुक्त ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है और साइबर सेल की मदद से फर्जी अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध लिंक या नंबर पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसे फर्जीवाड़े से बचने की अपील की है. 