लातेहार
सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्ची की मौत

लातेहार। बरसात के शुरू होते ही जिले में सर्पदंश के मामले काफी बढ़ गये हैं. रविवार की रात जिले के गारू थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत में सांप के डंसने एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पांच वर्षीय अनुष्का कुमारी रात के तकरीबन 10 बजे खाना खा कर जमीन पर सोई थी. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसकी अंगुली में डंस लिया. वह दर्द से कराहने लगी. उसकी रोने की आवाज सुन कर उसकी मां जाग गयी. उसने देखा कि एक सांप उसके पास पड़ा है. उसने तुरंत सांप को वहां से दूर किया. लेकिन तब तक सांप डंस चुका था.

उसके पिता सुदर्शन लोहरा ने बताया कि रात में ही उसे आनन फानन में तुंबागड़ा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने प्रावधानों के अनुसार मुआवजा व अन्य सुविधायें देने की बात कही है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. अंचलाधिकारी ने कहा कि बरसात में सावधनी बरतने की आवश्कता है. अपने आसपास के जगहों को साफ व खुला रखें, ताकि अगर कोई सांप व अन्य जीव जंतु आये तो पता चल सके. उन्होन जमीन मे सोने में एहतियात बरतने की अपील ग्रामीणों से की.




