लातेहार
चार सदस्यीय टीम ने संत जेवियर एकेडमी के छात्रों की शिकायतों की जांच की
आईटीडीए निदेशक थे टीम के अध्यक्ष


लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय टीम ने शहर के पहाड़पुरी स्थित संत जेवियर एकेडमी के छात्र व छात्राओं के द्वारा विद्यालय प्रबंधन पर लगाये गये आरोपों की. उन्होने स्कूल पहुंच कर छात्रों एवं शिक्षकों से अलग-अलग बात की. इस जांच दल में श्री गगराई के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, उप निवार्चन पदाधिकारी मेरी मड़की व बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी शामिल थे.
श्री गगराई ने बताया कि नये प्राचार्य ने पिछले महीने ही योगदान दिया है. विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के लिए छात्र व शिक्षकों को उन्होने कुछ दिशा निर्देश जारी किया था, जिसे अन्य कई लोगों को अच्छा नहीं लगा और ऐसी घटना घटी. उन्होने कहा कि एक शिक्षक ने भी रिजाईन किया था और ठीक उसके दूसरे दिन यह घटना घटी थी. उन्होने इसे पूर्वाग्रह और पूर्व नियोजित घटना बताया. आगे कहा कि मिशनरी स्कूल का अपना अनुशासन है. वहां हाथों में या कलावा या मौली धागा आदि बांध कर जाना प्रतिबंधति होता है. यह एकरूपता लाने के लिए किया जाता है.