


जबकि सुशीला कुमारी, अमर लोहाारव करण लोहार घायल हो गये. तीनों को घायल अवस्था में चंदवा सामुदायिक केंद्र लाया गया. यहां अमर लोहार पिता बबलू लोहार व करण लोहार पिता मुनेश्वर लोहार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया. यहां डा सुदामा ने उनका इलाज किया. जबकि सुशीला कुमारी का इलाज चंदवा सामुदायिक केंद्र में किया जा रहा है. बताया जाता है कि जिस समय वज्रपात हुई वे घर के बाहर खड़े थे.
