राज्य
तीर्थ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ


लातेहार। जिले के महुआडांड़ प्रखंड से गुरुवार को 20 श्रद्धालुओं का जत्था तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरई व कन्याकुमारी के लिए रवाना हुआ. इससे पहले श्रद्धालुओं ने स्थानीय दुर्गाबाड़ी में माथा टेका और मंगलमय यात्रा की कमाना की. हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने सभी श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए रवाना किया.

उन्होने उनकी सुरक्षित व मंगलमय यात्रा की कमाना की. श्रद्धालुओं ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं. इससे न सिर्फ आत्मिक संतुष्टि मिलती है वरन देश के विभिन्न हिस्सों को देखने व जानने का मौका मिलता है. उन्होने कहा कि वे अपने इस तीर्थ यात्रा के दौरान क्षेत्र की सुख व समृद्धि की कामना करेगें.

तीर्थ यात्रियों में हीरालाल प्रसाद, शिला देवी, ऊषा देवी, आदित्य प्रसाद, चन्दन कुमार, विकाश उरांव, राजेश जायसवाल, अनीता देवी, अनीता जायसवाल, कृष्ण प्रसाद, निर्मला देवी व प्रमिला देवी समेंत कई लोगों का नाम शामिल है. स्थानीय लोगों ने भी उनकी मंगल यात्रा की कामना की.




