लातेहार
कावंरियों का जत्था बाबाधाम रवाना


लातेहार। जागृति कावंरिया संघ, नावागढ़ के तत्वावधान में कावंरियों का एक जत्था देवधर बाबाधाम के लिए बुधवार को रवाना हुआ. इससे पहले श्रद्धालुओं ने नावागढ़ के विभिन्न मंदिरों में माता टेका और कुशल यात्रा की कामना की. कावंंरिया दल में शामिल रमेश, रौशन व रीतेश आदि ने बताया कि वे बाबाधाम में जा कर अपने परिवार के अलावा क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना करेगें. उन्होने बताया कि प्रति वर्ष नावागढ़ ग्राम से कावरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना होता है.

श्रावण माह में बाबाधाम जाने का महत्व होता है. श्रावण माह में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. कावंरियों में मुकेश प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, भोला प्रसाद, अंकित प्रसाद, पप्पूू,विवेक प्रसाद, सीटू प्रसाद, सूरज प्रसाद, संदीप प्रसाद, दिलीप प्रसाद, कुंदन प्रसाद, व गणेश प्रसाद आदि शामिल हैं.




