lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

जंगली हाथियों के झुंड ने घर ध्वस्त किया, विद्यालय में रखा चावल चट कर गया

बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र के जर्री एवं महुआटांड ग्राम में शुक्रवार देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने जर्री ग्राम निवासी कैला गंझू के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. घर में रखे चावल,आलू सहित अन्य खाद्य सामग्री हाथियों ने खा कर नष्ट कर दिया. ठंड के मौसम में घर टूट जाने से पीड़ित परिवार के पास सिर छुपाने का कोई जगह नहीं बचा. हाथियों के झुंड ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महुआटांड की खिड़की तोड़ कर मध्याह्न भोजन के लिए रखे सारा चावल खाकर चट कर दिया. गांव में हाथियों के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हुए और टॉर्च व मशाल के सहारे हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर भाग गया. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया. वन विभाग द्वारा पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है. ज्ञात हो कि बालूमाथ सहित आसपास के क्षेत्रों में जंगली हाथियों का झुंड लगातार उत्पात मचा रहा है. जिससे ग्रामीणों की फसलों और घरों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग द्वारा पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से बुलाई गई विशेषज्ञ टीम के प्रयास भी अब तक सफल नहीं हो पाया है. जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button