SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
ब्रेकिंग न्यूज़राज्‍यलातेहार

पुलिस के लिए ऐतिहासिक दिन, जेजेएमपी के जोनल कमांडर रविंद्र यादव समेंत नौ उग्रवादियों ने एक साथ किया सरेंडर

ASHISH TAGORE 
लातेहार। एक सितंबर का दिन लातेहार मे पुलिस के लिए ऐतिहासिक रहा. अगर यह जाये कि इस दिन को स्‍वर्ण अक्षरों में लिख जायेगा तो अतिश्‍योक्ति नहीं होगा. समाहरणालय, लातेहार का सभागार इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बना. जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर समेंत नौ उग्रवादियों ने हथियारों के साथ पुलिस के समक्ष आत्‍मसमपर्ण कर दिया. इनमें से पांच पर कुल 23 लाख रूपये का इनाम है. ऐसा झारखंड के इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब इतनी बड़ी संख्‍या में एक साथ उग्रवादियों ने आत्‍समपर्ण किया हो.

Advertisement

मौके पर सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक साकेत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) माइकल एस राज, पलामू आईजी सुनील भास्कर, डीआईजी नौशाद आलम, डीआईजी (एसएसबी) मानवेंद्र  व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव तथा डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्‍होने समाज के मुख्‍य धारा में लौटे उग्रवादियों को बधाई दी और समाज से जुड़ कर रहने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर एक सच्‍चा नागरिक बनने की अपील की मौके पर सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक साकेत ने कहा कि पुलिस की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा झारखंड में पहली बार किसी उग्रवादी संगठन के नौ उग्रवादियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि लातेहार में अब जेजेएमपी का सफाया हो गया है. उन्होंने कहा कि साल 2025 में पूरे झारखंड को उग्रवाद और नक्सलवाद मुक्त करने का लक्ष्य है और पुलिस अब इसके बहुत करीब है.  उन्‍होने कहा कि अब नहीं लगता है कि लातेहार जिले में सीआरपीएफ की जरूरत है.

Advertisement

महानिरीक्षक माइकल एस राज ने कहा कि शेष बचे हुए उग्रवादी व सरेंडर कर दें नहीं तो वे पुलिस की गोली की शिकार होगें. उन्‍होने कहा क‍ि लातेहार पुलिस बहुत सटीक कार्य कर रही है. इसके लिए उन्‍होने पुलिस अधीक्षक, लातेहार को बधाई दी. उन्‍होने कहा क‍ि पुलिस का अब पूरा फोकस झारखंड के विकास में है. जो इसके बीच रूकावट बनेगा, उसे खत्‍म किया जायेगा. आईजी सुनील भास्‍कर ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक संगठन के नौ उग्रवादी आत्‍मसमपर्ण कर रहे हैं. उन्‍होने शेष उग्रवादियों को भी सरकार की नयी दिशा नीति का लाभ उठाने की अपील की. डीआइजी नौ आलम ने भी उन्‍हें बधाई दी और समाज के मुख्‍यधारा से जुड़ कर काम करने की अपील की.  पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि पुलिस एक योजनाबद्ध तरीके से काम रह रही थी, इसी का यह परिणाम है. उन्‍होने सीआरपीएफ, एसएसबी और राज्‍य पुलिस के अधिकारी व जवानों को बधाई दी.

Advertisement

नौ नक्सलियों में से पांच पर 23 लाख का इनाम

  •  जोनल कमांडर रविंद्र यादव : पांच लाख इनामी,  लातेहार, गुमला और लोहरदगा जिला में कुल 14 मामले दर्ज, दो एके 47, तीन राइफल और 1241 कारतूस के साथ किया आत्मसमर्पण

  •  सब जोनल कमांडर अखिलेश रविंद्र यादव : पांच लाख इनामी, 10 मामले दर्जस एक एके 47 और 256 कारतूस के साथ किया आत्मसमर्प

  • सब जोनल कमांडर बलदेव गंझू : पांच लाख इनामी, नौ मामले दर्ज, एक एके 47 के साथ किया आत्‍मसमपर्ण

  • सब जोनल कमांडर मुकेश राम उर्फ कल्‍लू रवि : पांच लाख इनामी, 21 मामले दर्ज

  • सब जोनल कमांडर पवन उर्फ राम प्रसाद : तीन लाख इनामी, तीन मामले दर्ज, एक रायफल के साथ आत्मसमर्पण किया

  • एरिया कमांडर ध्रुव : तीन मामले दर्ज, एक रायफल के साथ किया आत्मसमर्पण

  • एरिया कमांडर विजय यादव : दो मामले दर्ज, रायफल के साथ किया आत्मसमर्पण

  • एरिया कमांडर श्रवण सिंह : दो मामले दर्ज है. एक एके 47, एक रायफल और 131 राउंड कारतूस के साथ किया आत्मसमर्प

  • एरिया कमांडर मुकेश गंझू : दो मामले दर्ज, एक एके 47 रायफल और 154 राउंड कारतूस के साथ किया आत्मसमर्पण

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button