


लातेहार। जिला मुख्यालय के धर्मपुर मोड़ में एक विशाल पेड़ दुकान में गिर गया. घटना पिछले मंगलवार की शाम की है. हालांकि उस समय दुकान बंद थी और ग्राहक भी नहीं थे. जानकारी के अनुसार शहर के चंदनडीह मुहल्ला निवासी राधेश्याम प्रसाद शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे.
सुबह जब दुकान खोलने आए तो उन्होंने देखा कि दुकान की छत के ऊपर विशाल पेड़ गिरा हुआ है. पेड़ के मलबे से पूरा दुकान ढक गया है. श्री प्रसाद बताया कि पेड़ हटाने के लिए नगर पंचायत के कार्यालय में संपर्क किया तथा पेड़ का मलबा हटाने के लिए आवेदन दिया है. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पेड़ के लकड़ी का मलबा दुकान में ही पड़ा हुआ है. बिजली विभाग पेड़ नहीं हटाने के कारण बिजली के क्षतिग्रस्त उपकरण को भी दुरुस्त नहीं कर रहे हैं. श्री प्रसाद ने पेड़ का मलबा जल्द से जल्द हटाने की अपील नगर पंचायत से की है.
