लातेहार
महुआ चुनने गये युवक पर लकड़बगघे ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

लातेहार। जंगल में महुआ चुनने गए ग्रामीण पर एक लकड़बग्घे ने हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बाद में गंभीर रूप अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घटना पलामू टाइगर रिजर्व के करमडीह गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी घायल युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार जिले के बरवाडीह प्रखंड के करमडीह गांव निवासी दीपक सिंह खरवार अन्य ग्रामीणों के साथ सुबह चार बजे जंगल में महुआ चुनने गया था. इसी दौरान एक लकड़बग्घे ने उस पर हमला कर दिया.
Advertisement
लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और डंडे से लकड़बग्घा पर प्रहार किया. वह जोर-जोर से शोर मचाने लगे. उसकी आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण वहां पहुंच गए. लोगों को देख कर लकड़बग्घा डरकर वहां भाग गया. अन्य ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों ने बताया कि दीपक सिंह के चेहरे और पीठ पर जख्म हैं, हालांकि वह खतरे से बाहर है.
Advertisement
घटना की सूचना मिलने के बाद रेंजर अजय टोप्पो के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घायल विजय सिंह से मिलने पहुंची. घायल से पूरे मामले की जानकारी ली गई और उसे इलाज के लिए विभाग के द्वारा आर्थिक मदद भी की गई. रेंजर ने बताया कि पहले लोगों ने सूचना दी थी कि तेंदुए ने हमला किया था. परंतु जांच में पता चला कि लकड़बग्घे के हमले में ग्रामीण घायल हुआ है.



