लातेहार
दुरूह भत्ता प्रस्ताव पारित कराने की मांग को ले कर संघ को ज्ञापन प्रेषित किया


श्री प्रकाश ने लातेहार जिला के दुरूह भत्ता से प्रस्तावित थाना का नाम व प्रस्ताव की जरूरत वाले पोस्ट व पिकेटों में जहां सुनिश्चित पदस्थापन की स्थिति में भत्ता देय हेतु पोस्ट चिन्हित करने एवं पत्राचार करने का आग्रह किया. उन्होने बताया कि लातेहार थाना के तुबेद कोल माइंस, पतकी पिकेट, आरिया पिकेट, कोने पिकेट, चंदवा थाना के चंदवा ब्लाक कैंप, बेतर पिकेट, अमझरिया पिकेट, चेतर पिकेट, माल्हन पिकेट, बोदा पिकेट, सिकनी पिकेट, नावाटोली नगर पिकेट, मुरपा पिकेट, बालुमाथ थाना के मकइयाटांड़ पिकेट, बसिया पिकेट, तेतरिया पिकेट, अमरवाडीह पिकेट, मनिका थाना के मटलौंग पिकेट, कुमंडीह पिकेट, बरवईया पिकेट, बरवाडीह थाना के मुर्गीडीह पिकेट, मंडल पिकेट व मोरवाई पिकेट,
छिपादोहर थाना के लाभर पिकेट, केड़ पिकेट, करमडीह पिकेट तथा गारू थाना के डोमाखाड़ पिकेट, मारोमार पिकेट, सीमाखास पिकेट, चिपरू पिकेट, सरयु पिकेट व चौपतनाला पिकेट, बारेसांढ़ के तिलैयाटांड व नावाटोली पिकेट, महुआडांड़ थाना के तिसिया, महुआडांड़ एवं बांसकरचा पिकेट तथा नेतरहाट थाना घोर नक्सलवाद क्षेेत्र आते हैं, लेकिन यहां दुरूह भत्ता प्रस्तावित नहीं है. उन्होने अपने ज्ञापन के माध्यम से लातेहार जिले के दुरूह भत्ता के अधिसूचित थानो से अलग हुए अधीनस्थ पोस्ट व पिकेटों में दुरूह भत्ता का प्रस्ताव पारित कराने का आग्रह किया. इससे समान क्षेत्र, समान कार्य पर एक समान भत्ता की रूपरेखा तैयार हो सकेगी और वहां पदस्थापित व प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा.