lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍य

आदिवासियों की जमीन को हथियाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है: बंधन तिग्गा

बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड के आल्हेपाट में प्रस्तावित मेसर्स ओमकार कोल वॉशरीज का स्‍थानीय रैयत और ग्रामीणों ने विरोध किया. शनिवार को इसके विरोध में एक सभा का आयोजन किया गया और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की.

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजी पड़हा प्रार्थना सभा के धर्मगुरु बंधन तिग्गा मौजूद थे. उन्‍होने कहा कि कंपनी दलालों के माध्यम से फर्जी तरीके से जमीन को औने- पौने भाव ख़रीद कर रैयतों की जमीन को जबरन हड़पना चाहती है. ऐसे दलालों से सावधान रहने की जरूरत है.  सरना समिति के प्रखंड सचिव शंकर उरांव ने कहा कि कंपनी आदिवासियों को आदिवासियों से हीं लड़ाई करवा रही है. कंपनी के चाल को सभी ग्रामीणों को समझना पड़ेगा नहीं तो आने वाले समय किसी भी तरह का अप्रिय घटना घट सकती है. उन्होंने कहा कि कोल वाशरी का जबरन काम कराया तो उसके गंभीर परिणाम होंगे. कंपनी और उसके दलाल फर्जी पेपर व फर्जी ग्रामसभा के माध्यम से जमीन पर जबरन काम करना चाहते हैं. चेताग मुखिया नरेश उरांव ने कहा कि जो जनसुनवाई और ग्रामसभा आयोजित की गई थी, वह सब फर्जी तरीके से किया गया था. सभी ग्रामीणों को एक होकर कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी. प्रधान चरक पाहन ने कहा कि आज की ग्रामसभा सर्वमान्य है. ग्रामसभा में निर्णय लिया गया है, कि फर्जी तरीके से जमीन दलालों के माध्यम से दिया गया था उसको अविलंब वापस किया जाए. नहीं तो कानूनी कारवाई किया जाएगा. मौके पर संदीप भगत, मुकेश उरांव, झाबर उपमुखिया संदीप उरांव, अशोक उरांव, रॉकी लोहरा, बिरेंदर उरांव, जयपाल उरांव, सचिव उरांव, ललिता देवी, मुनियां देवी, सुशीला देवी, शान्ति देवी, सीता देवी और काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button