राज्य
आदिवासियों की जमीन को हथियाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है: बंधन तिग्गा


कंपनी और उसके दलाल फर्जी पेपर व फर्जी ग्रामसभा के माध्यम से जमीन पर जबरन काम करना चाहते हैं. चेताग मुखिया नरेश उरांव ने कहा कि जो जनसुनवाई और ग्रामसभा आयोजित की गई थी, वह सब फर्जी तरीके से किया गया था. सभी ग्रामीणों को एक होकर कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी. प्रधान चरक पाहन ने कहा कि आज की ग्रामसभा सर्वमान्य है.
ग्रामसभा में निर्णय लिया गया है, कि फर्जी तरीके से जमीन दलालों के माध्यम से दिया गया था उसको अविलंब वापस किया जाए. नहीं तो कानूनी कारवाई किया जाएगा. मौके पर संदीप भगत, मुकेश उरांव, झाबर उपमुखिया संदीप उरांव, अशोक उरांव, रॉकी लोहरा, बिरेंदर उरांव, जयपाल उरांव, सचिव उरांव, ललिता देवी, मुनियां देवी, सुशीला देवी, शान्ति देवी, सीता देवी और काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.