lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

करम त्यौहार को लेकर शोभायात्रा निकाली गई

महुआडांड़(लातेहार)। कार्तिक मास में बहनों द्वारा भाई की लंबी व दीर्घायु जीवन को लेकर निर्जला उपवास रखकर बहनों ने भगवान करमा और धरमा की कहानी सुनी. बुधवार को प्राकृतिक पर्व करम पूजा महुआडांड़ पंचायत के रांची मोड़ अखाड़ा के डीपाटोली व बडाईकटोली में रखा गया. मोहल्ले के सभी बहने द्वारा निर्जला उपवास रखकर पूजा-अर्चना की. इससे पूर्व गांव के पहान द्वारा करम डाली लाकर अखाड़ा के परिसर में विधि-विधान के साथ गाड़ा गया. बहनों ने करम की डाली को पकड़ कर कहा- आपन करम, भैया कर धरम. दूसरी ओर, करम पर्व को लेकर पूरे प्रखंड के गांवों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. करम त्यौहार को लेकर धुमधाम से महुआडांड़ अखाड़ा से रांची मोड़ होते डाल्टनगंज रोड तक शोभायात्रा निकाली गई. क्षेत्र में करम पर्व को लेकर सभी आदिवासी पारंपरिक वस्त्र पहने दिखे. आदिवासी गीतों के साथ मांदर की थाप में नृत्य करते दिखे. मौके पर विनोद उरांव, विनय उरांव, प्रवीन कुजूर, अनुपम, सहित कई आदिवासी समुदाय के लोग शोभायात्रा में शामिल थे.

 

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button